
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की लोकप्रियता घीरे-घीरे कम होती जा रही है। लगातार असफल फिल्मों को देने वाले सलमान खान को आज अपनी फिल्म में कोई लेना नहीं चाहता।
खबर है कि पटकथा लेखक, निर्देशक और अभिनेता अमोल गुप्ते ने भी कह दिया कि उनकी आगामी फिल्म "सपनों को गिनते गिनते" में सलमान खान नहीं होंगे। गुप्ते ने कहा कि वह फिल्म के मुख्य नायक की खोज कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी वह इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनकी आगामी फिल्म मे कौन अभिनेता मुख्य भूमिका में नजर आएगा।
फिल्म "तारे जमीं पर" की तरह "सपनों को गिनते गिनते" भी बच्चो के जीवन पर आघारित फिल्म होगी। गुप्ते ने उन अफवाहों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा गया था कि उनकी फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म में सलमान के काम करने संबंघी खबरे मीडिया की उपज है। फिल्म निर्देशन के साथ अभिनय भी करने वाले गुप्ते निर्देशक विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म "कमीने" में नकारात्मक भूमिका मे नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment