करीना ने चमेली के प्रोड्युसर सतीश नंदी का फोन पर खूब हडकाया। यही नहीं करीना के प्यार में घायल छोटे नवाब ने भी उस प्रोड्यूसर को नहीं बक्शा दोनों के इस प्रकार के गुस्से की वजह आप जरूर जानना चाहेंगे। दरअसल यह हुआ कि फिल्म चमेली के प्रोड्यूसर नंदी जी ने करीना को बहुत भला बुरा कहा। उनका कहना था कि करीना ने फिल्म चमेली में अपना मजाक बना के रख दिया था। करीना ने इस फिल्म में अपनी सारी मर्यादाएं तोड दी थी। उन्हें मर्यादा में रहकर ही काम करना चाहिए। जबकि चमेली को मील के पत्थर की तरह देखा गया है।
सैफ को करीना की ये आलोयना बर्दाशत नहीं हुई वह आगबबूला हो गये। सैफ और करीना ने मिलकर प्रोड्यूसर सतीश नंदी को खूब फटकारा और दोबारा ऎसा न करने की हिदायत थी। उन्हें अच्छी तरह पता था कि नंदी एक पत्रकार भी है। इसलिए वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाये।
No comments:
Post a Comment