यशराज बैनर तले निर्मित और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा व अभिनेता उदय चोपडा अभिनीत रोमांस से भरपूर हास्य फिल्म "प्यार इम्पॉसीबल" अब 2010 में प्रदर्शित होगी।
यशराज फिल्म्स की एक प्रेस विज्ञप्त में कहा गया है कि कूटनीतिक व तार्किक वजहों से अब "प्यार इम्पॉसीबल" नए साल में प्रदर्शित होगी। इस साल के अंत में एक साथ प्रदर्शित हो रही कई फिल्मों की वजह से यह समझदारी भरा फैसला किया गया है। फिल्म के प्रदर्शन की तारीख जल्दी ही घोषित की जाएगी। "प्यार इम्पॉसीबल" की पटकथा मशहूर फिल्मकार यश चोप़डा के छोटे पुत्र उदय चोपडा ने लिखी है और इसके निर्देशक है जुगल हंसराज। यह फिल्म एक खूबसूरत लडकी (प्रियंका) और एक बेवकूफ लडके (उदय) के बीच प्यार की कहानी पर आधारित है।
No comments:
Post a Comment