सिंगर क्रिस्टीना ऑग्यूलेरा का मानना है कि न्यूड होकर वह सेक्सी फील करती है और अपने पति के साथ बाथ में वाइन के ग्लास के साथ बबल बाथ उनका फेवरेट हैं।
ये सारे खुलासे किए है 29 साल की क्रिस्टीना ने जिनका 20 महीने का एक बेटा भी हैं। जॉर्डन ब्रेटमेन की बीवी क्रिस्टीना का मानना है कि न्यूड होना उनका प्रिय शौक हैं। उसे लगता है कि वुमैन एक बेहद रोमांटिक जीव है और उसमें पुरूषों को आकर्षित करने की बहुत ज्यादा शक्ति होती है। क्रिस्टीना के अनुसार अगर उन्हें न्यूड मैन और न्यूड वुमैन में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो वह न्यूड वुमैन को चुनेंगी, क्योंकि वहीं ज्यादा सेक्सी और ब्यूटीफुल होती हैं।
No comments:
Post a Comment