
फिल्मों में अभिनेत्री करीना कपूर को हम कई रूपों में देख चुके हैं। हॉट और बिंदास बेबो ने अपने करीब एक दशक के फिल्मी करियर में अलग-अलग किरदारों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है और खासी सफल भी रहीं हैं। लेकिन अब करीना एक अलग ही अंदाज में हमारे सामने आने वाली हैं।
पहली बार वो एक जलपरी के रूप में दिखेगी, लेकिन किसी फिल्म में नहीं, बल्कि एक घडी के विज्ञापन में। दरअसल करीना एक इटालियन घडी के विज्ञापन में दो रूपों में नजर आने वाली हैं। इस विज्ञापन फिल्म मे करीना केवल जलपरी के रूप में ही नहीं, बल्कि म्यांऊ-म्यांऊ करती हुई बिल्ली के रूप में भी दिखेगी। इस विज्ञापन में बेबो काले कपडो, कसे हुए बालों में कैटवूमन के रूप में दिखेगी।
No comments:
Post a Comment