आइटर्म गर्ल राखी सावंत की मां जया सवंत का कहना है कि उसके साथ बिग बॉस के घर में भेदभाव होता था। उन्होने बताया कि वो बिग बॉस के घर में अपने पांच दिन के निवास के दौरान बाथरूम साफ करती थी और फर्श पर पोंछा लगाती थी और घर में रही कोई भी अन्य महिला प्रतिभागी उनकी मदद के लिए नहीं आती थी।
जया का कहना है कि तनाज का उनके प्रति व्यावहार बहुत बुरा था और वो उन्हे भाजीवाली तक कहती थी। जया ने कहा मे रो रही थी और बाकी महिलाए मुझ पर हंस रही होती थी। शमिता और अदिति भी मेरे खिलाफ थी जबकि शो में हिस्सा ले रहे पुरूष साथियों ने मेरा काफी सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment