
हॉलीवुड अभिनेत्री चार्लीज थेरॉन को लगता है कि न्यूड होना उतना ही आसान है जितना शराब पीना। चार्लीज को लगता है कि उनके लिए न्यूड सीन देना किसी दूसरे सीन की शूटिंग की तरह ही है।
2003 में ऑस्कर जीतने वाली चार्लीज को लगता है कि शराब पीने में जिस तरह किसी तरह का संकोच नही होता उसी तरह न्यूड होने में भी नही होता। थेरॉन के अनुसार अगर सीन की मांग है न्यूड होना तो फिर न्यूड होने में किसी तरह की फिक्र नही होनी चाहिए। यह पूरी तरह चार्लीज की च्वाइस पर निर्भर करता है कि वह कैमरे के सामने न्यूड है या फिर किसी बार में बैठकर शराब पी रही हो। चार्लीज की अगली फिल्म "द बर्निग प्लेन" में एक न्यूड सीन है।
No comments:
Post a Comment