बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म "ऑल द बेस्ट" के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची अभिनेत्री बिपाशा बसु की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए। पिछले दिनों एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान खुद के साथ पेश आए हादसे के बाद से बिपाशा भीडभाड से काफी घबराने लगी है। उनकी इसी चिंता को देखते हुए अजय देवगन ने अपनी फिल्म "ऑल द बेस्ट" के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची बिपाशा की सुरक्षा के लिए खासतौर पर बाउंसर्स का इंतजाम किया।
इस बात की पुष्ठि करते हुए बिपाशा ने बताया, दिल्ली टूर के दौरान सुरक्षा इंतजामों की बहुत अच्छी व्यवस्था थीं। इस बार में अपनी सुरक्षा को लेकर ठीक महसूस कर रही थीं। अजय बहुत अच्छे प्रोड्यूसर है। पिछले कुछ वर्षो में दिल्ली और जयपुर में खुद के साथ पेश आए हादसों के बाद मैं अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद सजग रहती हूं। मैं भले ही टफ हूं, लेकिन अपने आस-पास चार-पांच ल़डके देखबर घबरा जाती हूं।
No comments:
Post a Comment