
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म "अजब प्रेम की गजब कहानी" आज (6 नवंबर) प्रदर्शित होने जा रही हैं। पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाने में नाकामयाब रहने वाले राजकुमार संतोषी "अंदाज अपना अपना" से फिल्मी सफर शुरू करने के बाद बाद पहली बार कॉमेडी फिल्म में हाथ आजमा रहे है। इस फिल्म से उन्हें खासी उम्मीद है, उन्हें लगता है कि रणबीर और कैटरीना की जोडी को लोग पंसद करेंगे।
संतोषी ने बताया कि कैटरीना ने पहली बार कॉमेडी फिल्म में काम किया है, और उन्होंने अपने अभिनय को बेहतरीन ढंग से निभाया है। फिल्म में रणबीर ने प्रेम की भूमिका निभाई है। यह एक लव स्टोरी फिल्म है। फिलहाल संतोषी अपनी नई फिल्म असगर वजाहत के नाटक "जिन्ने लाहौर नही वेख्या", "वो जम्यां नही" पर काम कर रहे है।
No comments:
Post a Comment