
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने समकालीन अभिनेता ओमपुरी की विवादास्पद जीवनी का विमोचन करने के बाद उन्हें ईमानदार व्यक्ति की संज्ञा दी हैं। किताब के विमोचन समारोह में पुरी ने अपने जीवन के बारे में बहुत सी बातों का जिक्र किया था। समारोह का विवरण देते हुए बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि बहुत से दर्शकों का सामना करना सुविधाजनक स्थितियों में भी किसी के लिए भी कठिन काम हो सकता हैं, लेकिन ओम पुरी के बारे में मुझे कहना पडेगा कि यह उनके जीवन की सबसे साहस वाली शाम थीं।
"ओम पुरी: इन अनलाइकली हीरो" नाम की किताब उनकी पत्रकार पत्नी नंदिता पुरी ने लिखी हैं, जिसमें उनके कई महिलाओं के साथ संबंधों के बारे में जिक्र हैं। बिग बी ने लिखा है, अपनी जिंदगी के बारे में ईमानदारी से बताते हुए ओमपुरी का गला रूंध गया, इतनी ईमानदारी, जो शायद हम में कभी न आ पाए। बिग बी ने इस बारे में भी मजाक किया कि वह मुंबई में सबसे लोकप्रिय किताब का विमोचन करने वाले बन गए हैं। अगले कुछ दिनों में अमिताभ अपने पिता हरिवंश राय बच्चान की नए रंग में पेश होने वाली किताब "मधुशाला" का भी विमोचन करने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment