फिल्म "ऑल द बेस्ट" की सफलता के बाद निर्देशक रोहित शेट्टी "गोलमाल-3" की प्लानिंग करने लगे है। रोहित को हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल करनी हैं लेकिन उन्होंने कास्ट फाइनल कर ली हैं। इस सीरिज में संजय दत्त भी होंगे।
रोहित और अजय देवगन ने ये तय किया है। फिल्म में अजय, तुषार, श्रेयस तलपडे तो होंगे लेकिन अरशद वारसी और शरमन जोशी नहीं होंगे। करीना, बिपाशा और मुग्धा गोडसे भी "गोलमाल-3" में रहेंगी। फिल्म अगले साल अप्रैल में फ्लोर पर होगी। इसकी शूटिंग किसी और देश में होगी। रोहित कहते है मैं स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। जब मैं स्क्रिप्ट पूरी कर लूंगा तब ही कोई घोषणा करूंगा।
No comments:
Post a Comment