
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वे मूंछों वाला पति चाहती हैं। सब जानते है कि उनके पिता अनिल कपूर की मूंछे दर्शकों के दिलों पर खूब रौब गांठ चुकी हैं।
सोनम ने कहा, मैं चाहती हूं कि मेरा लाइफ पार्टनर पापा की तरह स्मार्ट, इंटेलीजेंट, केयरिंग और समझदार हो। हां, एक बात और है, उसकी मूंछे पापा की तरह ही होनी चाहिए। रोचक है कि जब रणबीर कपूर के साथ सोनम के अफेयर की चर्चा थीं, तब रणबीर की हल्की मूंछे और हल्की दाढ़ी थी।
कुणाल कपूर जिनके साथ सोनम के प्रेम की चर्चा पिछले दिनों रही, उनकी भी मूंछे हैं। सोनम के वर्तमान प्रेमी कहे जा रहे अभय देओल भी हल्की दाढी और मूंछे रखते हैं। सोनम की नजरों में पापा अनिल दुनिया के सबसे आकर्षक पुरूष हैं। उम्मीद करें कि हिंदी फिल्मों की इस चंचल, शोख और प्रतिभावान अभिनेत्री परफेक्ट कòरियर के साथ मूंछों वाला परफेक्ट लाइफ पार्टनर भी जल्द मिल जाएगा।
No comments:
Post a Comment