
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट और 22 जनवरी 2010 को रिलीज होने जा रही फिल्म "वीर" के लिए पटकथा लिखने वाले बॉलीवुड स्टार सलमान खान का कहना है कि बतौर अभिनेता और पटकथा लेखक इस फिल्म का निर्माण काफी तनाव से भरा था।
वीर के म्यूजिक लांच के मौके पर सलमान ने कल रात संवाददाताओं से कहा कि यह मेरे लिए तनाव से भरा एक अनुभव रहा हैं। लेकिन, "वीर" अच्छी बनी है और मैं फाइनल प्रॉडक्ट से काफी खुश हूं। अपनी नई को-स्टार जरीन खान के बारे में सलमान का कहना है कि वह एक बेहतरीन उभरती अदाकारा हैं, क्योंकि वह नई पीढी की नुमाइंदगी करती हैं।
म्यूजिक लांच के मौके पर "वीर" के निर्देशक अनिल शर्मा ने कैटरीना कैफ और जरीन खान के बीच तुलना से इंकार किया और कहा कि एक न्यूकमर की किसी के साथ तुलना करना सही नहीं हैं। ऎसा करके आप एक अभिनेत्री की कोशिशों और कडी मेहनत को कम कर आंक रहे हैं।
No comments:
Post a Comment