
हॉलीवुड की नई फिल्म "स्प्रेड" के प्रचार को लेकर जारी की गई तस्वीरों में हॉलीवुड सितारे एस्टन कुचर के उनकी सहयोगी अदाकारा एनी हेच के साथ निर्वस्त्र तस्वीरों को देखकर कुचर की पत्नी एवं अभिनेत्री डेमी मूर के गुस्से से आपा खोने की खबर है।
न्यूज आफ वल्र्ड ने खबर दी है कि फिल्म में कुचर में अपनी नई फिल्म "स्पे्रड" में बिंदास आदमी की भूमिका निभाई है जो अमीर और उम्रदराज महिलाओं को निशाना बनाते है। सैतालीस वर्षीय मूर फिल्म के प्रचार के लिए कुचर की दूसरी अभिनेत्री के साथ जारी की गई कामुक तस्वीरों से प्रभावित नहीं है।
No comments:
Post a Comment