
आज हर अदाकारा हाट कहलाने में दिलचस्पी रखती है और अपनी उत्तेजक मुद्रा में खिंचाई गई तस्वीरों को सार्वजनिक करने में कतई परहेज नहीं करती। बॉलीवुड की चाहे वह दिग्गज अदाकारायें हो या फिर न्यू कमर हर किसी को लोकप्रियता की भूख है। जूली और शीशा जैसी फिल्में की नायिका नेहा धूपिया भी कुछ इसी हांट अंदाज के लिए जानी जाती है।
फिल्मों में नेहा ने जब प्रवेश किया तभी करोडों सिने प्रेमियों को अपने खास दिलकश अंदाज में बता दिया था कि वह सफलता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। बावजूद इसके उन्हें अभी तक वह सफलता न मिल सकी जिसके लिये वह आतुर है। हाल ही में उनकी फिल्म रात गई बात गई प्रदर्शित हुई। फिल्म ने कुछ हद तक उनकी आशाओं को जीवित रखा। फिल्म प्रमोशन पर नेहा द्वारा अख्तियार किये गये। फार्मूले को भी काफी सुर्खियों मिल रही है।
पहली बार किसी हाट फिल्म अदाकारा को खुलेआम कालेज छात्रों में अपनी फिल्म के प्रमोशन पर कंडोम व गर्भ निरोधक बांटते देख गया। उनकी माने तो कंडोम बांटने का फार्मूला उनका नहीं था,बल्कि फिल्म के निर्माता की ओर से पडे दबाव के चलते उन्होने कालेज छात्रों के बीच जाकर कंडोम व गर्भ निरोधक बांटे, लेकिन नेहा को यह सब करते कोई हिचकिचाहट नहीं हुई खैर कोई बात नहीं, क्योकि नेहा का जबाव नहीं।
No comments:
Post a Comment