
हॉलीवुड अभिनेत्री व गायिका जेसिका सिम्पसन घडियों का एक नया संग्रह डिजाइन कर अपना कारोबार बढा रही हैं।
एक वेबसाइट के अनुसार गायिका पहले ही जेसिका सिम्पसन कलेक्शन नाम से अपना आभूषण संग्रह पेश कर चुकी हैं। बाद में इसमें उन्होंने जूते, हैंड बैग्स और कपडों का संग्रह भी शुरू किया था और अब वे अपने फैशन साम्राज्य को बढाने के लिए इसमें घडियों का संग्रह भी शामिल कर रही हैं।
जेसिका कहती है, फैशन संग्र्रह उनका और उनकी मां का सामूहिक प्रयास है और पिछले कुछ समय से उन्हें घडियां इकट्ठी करने का शौक हो गया है। इसलिए संग्रह में घडियों को भी शामिल किया जा रहा है। घडियों का संग्रह इस साल के अंत तक पेश किया जाएगा। इस संग्रह में 60 डॉलर से लेकर 250 डॉलर कीमत की घडियां मिलेंगी।
No comments:
Post a Comment