
अगर किसी ग्लैमरस हीरोइन को अचानक से सिंपल साडियां पहननी पड जाएं तो जाहिर है कि उनके लिए काफी मुश्किल होगा। प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में एक पॉलिटिकल लीडर का रोल कर रहीं कैटरीना कैफ के साथ भी कुछ ऎसा ही हुआ। हाल-फिलहाल की सबसे फैशनेबल हीरोइनों में से एक कैटरीना को प्रकाश झा की पसंद की गई लाइट कलर की साडियां पहनना कतई नहीं भाया। इस बात को लेकर उनकी झा से कई बार बहस भी हो गई।
सूत्रों के अनुसार झा ने पॉलिटिकल लीडर का रोल कर रही कैटरीना के लिए लाइट कलर की सिंपल साडियां सिलेक्ट की थीं, लेकिन कैटरीना डार्क कलर की सिंपल साडियां पहनने की बात कह रही थीं। आखिरकार झा ने कैटरीना से कहा, वह एक हीरोइन है, जिसे अपने रोल के लिए कैसे भी कलर के कपडे पहनने के लिए तैयार रहना चाहिए। वैसे भी एक फिल्म से हीरोइन की इमेज चेंज नहीं होगी। झा के काफी समझाने के बाद कैटरीना लाइट कलर की साडियां पहनने के लिए तैयार हुई।
No comments:
Post a Comment