
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सदा सईद का कहना है कि दक्षिण फिल्म उद्योग की अपेक्षा बॉलीवुड की कार्य संस्कृति बेहतर है। सदा जल्दी ही संगीत सिवान की रोमांचक फिल्म क्लिक में नजर आएंगी।
सदा ने कहा, मैं यह जरूर कहूंगी कि दक्षिण भारतीय सिनेमा की अपेक्षा बॉलीवुड अधिक सुनियोजित और पाबंद है जबकि दक्षिण में बिना किसी विशेष कारण के शूटिंग टल जाती है। वर्ष 2002 में तेलुगू फिल्म जयम से अपने करियर की शुरूआत करने वाली सदा की 2005 में आई तमिल फिल्म अन्नियन बेहद सफल रही थी, लेकिन 26 वषीय सदा अब हिंदी फिल्मों में अपना करियर शुरू करना चाहती है।
वह कहती है, मैं हमेशा से हिंदी फिल्मों से अपना करियर शुरू करना चाहती थी लेकिन दक्षिण भारतीय पटकथाएं मेरे पास बहुत जल्दी आने लगी थीं और मेरे पास इनकार करने का कोई कारण नहीं था। मैं महाराष्ट्र की हूं, और भाषा मेरे लिए कभी भी बाधा नहीं रही। सिवान की क्लिक बेहद डरावनी और रोमांचक फिल्म हैं। श्रेयस तलपडे, स्नेहा उल्लाल, रेहान खान और चंकी पांडे ने भी इसमें अभिनय किया है।
No comments:
Post a Comment