
दक्षिण के स्टार आर माधवन को बॉलीवुड में अपनी हैसियत को लेकर कोई गलतफहमी नहीं है। वे बडी साफगोई से कहते हैं बॉलीवुड में उनका दर्जा किसी स्टार का नहीं है लेकिन बॉलीवुड में मिली भूमिकाओं से माधवन को कोई गिला नहीं है। वे अपने काम को लेकर खुश हैं।
इस वर्ष की शुरूआत उन्होंने थ्री इडियट्स की कामयाबी से की जबकि अमिताभ के साथ उनकी तीन पत्ती जल्द ही थियेटरों में दस्तक देने वाली है। रंग दे बसंती और गुरू जैसी यादगार फिल्मों से मशहूर हुए माधवन ने साल 2001 में रहना है तेरे दिल में से बॉलीवुड में दस्तक दी थी। फिल्म बहुत कामयाब नहीं रही लेकिन माधवन को हिंदी फिल्मों के दर्शकों का बहुत प्यार मिला। तकरीबन दस सालों के इस सफर में माधवन ने महज नौ फिल्में की है।
No comments:
Post a Comment