
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाडियों के शामिल किए जाने के पक्ष में अभिनेता शाहरूख खान के बयान पर भडकी शिवसेना का साथ गायक अभिजीत भी दे रहे हैं। अभिजीत का कहना है कि पाकिस्तान से यारी-दोस्ती एकतरफा है और अगर पाकिस्तान की हकीकत जाननी है तो शाहरूख को पाकिस्तान जाकर फिल्में बनानी चाहिए।
गायक अभिजीत ने अपनी यह बात शिवसेना के मुखपत्र के जरिए रखी है। फिल्मी पर्दे पर शाहरूख के कई मशहूर गानों में अपनी आवाज देने वाले गायक अभिजीत ने बॉलीवुड के बादशाह को चुनौती दी है कि अगर दम है तो वह पाकिस्तान में फिल्म बनाकर दिखाएं। अभिजीत ने लिखा है कि हर देश में काम करने के लिए वर्क परमिट की जरूरत होती है। लेकिन पाकिस्तानी सिंगर बिना वर्क परमिट भारत में आते है और गाना शुरू कर देते हैं।
No comments:
Post a Comment