
मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एश्ले ग्रीन को फिल्मों में न्यूड सीन देने में कोई आपत्ति नहीं है बशर्ते किरदार अदायगी के लिए इसकी सख्त जरूरत हो। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार 23 साल की ग्रीन फिल्मों में बेवजह दिए जाने वाले न्यूड सीन को अच्छा नहीं मानतीं।
ग्रीन का मानना है कि बहुत सारी फिल्मों में एक्ट्रेस को बेवजह न्यूड सीन के लिए कहा जाता है। उनका मानना है कि यह एक तरह से एक्ट्रेस का शोषण है। एश्ले कहती हैं, न्यूड सीन के लिए वे कभी भी न नहीं कहेंगी। यदि फिल्म की जरूरत हो तो यह ठीक है वरना इसे शोषण माना जाएगा।
No comments:
Post a Comment