
हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट पैटिन्सन अपनी आगामी फिल्म रीमेंबर मी को लेकर काफी परेशान है, दरअसल उनको लगता है कि यह फिल्म एक हैप्पी रोमांटिक ड्रामा नहीं है और हो सकता है कि दर्शक इस फिल्म को ना पचा पाएं।
एक वेबसाइट के अनुसार रॉबर्ट खुद हैप्पी रोमांटिक ड्रामा देखना पसंद करते है, ऎसे में उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक कहीं इस फिल्म को नकार न दें। गौरतलब है कि टि्वलाइट में अभिनय के बाद पैटिंसन को हॉलीवुड में एक नई पहचान मिली है और दुनिया भर में उनके ढेर सारे फैन्स है।
No comments:
Post a Comment