
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता अपनी आगामी फिल्म अपार्टमेंट को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में अफवाहें उड रही हैं। तनुश्री अपार्टमेंट में लेस्बियन लडकी का किरदार निभा रही हैं।
इस फिल्म की कहानी दो ऎसी लडकियों की है जो एक ही अपार्टमेंट में रहती हैं और दोनों लेस्बियन हैं। इस फिल्म में दूसरी लेस्बियन लडकी का किरदार नीतू चंद्रा निभाएंगी। बॉलिवुड में ऎसी अफवाहें उड रही हैं कि तनुश्री रियल लाइफ में भी लेस्बियन हैं लेकिन तनुश्री का कहना है कि ऎसी बातें तो इंडस्ट्रीज में उडती रहती हैं लेकिन वे इन सब बातों पर ध्यान नहीं देतीं।
No comments:
Post a Comment