
पॉप गायिका केटी पेरी और उनके ब्रिटिश बॉयफ्रेंड रसेल ब्रांड के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि रसेल अब इस रिलेशनशिप से बोर हो गए हैं। उन्हें अब केटी का साथ ज्यादा रास नहीं आ रहा है।
रसेल का कहना है कि वे केटी को पसंद करते है, लेकिन अब उनके साथ कमिटेड होकर वे बोर हो गए हैं। वहीं रसेल को जानने वाले उनकी इस बात से जरा भी आश्चर्यचकित नहीं हैं, क्योंकि उनके अनुसार, रसेल को लडकियां बदलने की आदत है और रसेल को जानने वालों ने केटी को पहले भी इस बात से आगाह किया था।
गौरतलब है कि केटी और रसेल की मुलाकात पिछले साल एक म्यूजिक अवॉर्ड के दौरान हुई थीं और तब से दोनों एक कमिटेड रिलेशनशिप में थे। अब देखना यह है कि रसेल के इस बयान से केटी और रसेल का रिश्ता क्या मोड लेता है।
No comments:
Post a Comment