
हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका सिम्पसन का कहना है कि पुरूषों में उनकी दरकार बहुत ज्यादा है। जेसिका को ये बात अपने प्रशंसकों के जरिए पता लगती रहती है कि उनकी फिल्मों और फोटो शूट की सफलता इस बात का प्रमाण है। वैसे अपने इस बयान के लिए जेसिका ने अपने पूर्व प्रेमी के बयान को आधार बनाया है।
जेसिका के पूर्व प्रेमी जॉन मेयर ने उन्हें सेक्स बॉम्ब बताया था और इस बयान से जेसिका को बहुत ज्यादा खुशी हुई थीं। जेसिका ने कहा कि मेयर की बात में दम है और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है, बल्कि उनकी इस बात से जेसिका के आत्मविश्वास में बढोतरी ही हुई है। लेकिन, जेसिका का कहना है कि पब्लिक प्लेस पर जाते वक्त उन्हें बहुत अनकम्फटेबल महसूस होता है। जेसिका ने बताया, वो जब भी किसी रेस्टोरेंट में जाती है, तो पुरूष उन्हें घूरने लगते है और उनकी निगाहों में ऎसा तीखापन रहता है कि उन्हें अजीब सा महसूस होता है।
No comments:
Post a Comment