
फुटबॉल खिलाडी एश्ले कोल को अपनी पत्नी ब्रिटिश गायिका चेरिल कोल का घर खाली करना पडा। एश्ले पर अन्य कई महिलाओं के साथ कथित संबंध बनाने का आरोप है। यह आरोप लगने के बाद से वह पहली बार चेरिल से सीधी मुलाकात के लिए ब्रिटेन पहुंचे थे। एक वेबसाइट के अनुसार एक सूत्र ने बताया, चेरिल उनके वापस लौटने पर क्रोधित है और एश्ले की सोच से भी नाराज है।
सूत्र का कहना है कि चेरिल एश्ले से जब चाहेंगी तब अपनी शर्ती पर बात करेंगी। वह एश्ले के इस तरह से घर आ जाने पर नाराज है। चेरिल ने एश्ले से न तो बात की और न ही उन्हें अपने कमरे में आने दिया। उन्होंने उनका सारा सामान इकट्ठा कर दिया था। इसके बाद चेरिल की मां ने एश्ले को घर खाली करने के लिए कह दिया। घर से निकाले जाने के बाद एश्ले ने अपने एक मित्र के घर रात बिताई।
No comments:
Post a Comment