
बॉलीवुड अभिनेत्री असिन बॉलीवुड के बारे में काफी नकारात्मक राय रखती है। इस बात का खुलासा उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कांक्लेव के दौरान किया। असिन यहां बदलाव, वास्तविकता बनाम आदर्शवाद मुद्दे पर अपने विचार रख रही थीं। उन्होंने कहा, फिल्मी दुनिया में आपके मूल्यों और सत्यनिष्ठा के लिए कोई जगह नहीं होती।
यहां आपको अपने मूल्यों से कहीं न कहीं समझौता करना ही पडता है। यहां सिर्फ हम एक वस्तु है जिन्हें कब दूसरी वस्तु के मिलते ही फेक दिया जाएगा ये कोई नहीं जानता। यहां आप जितना समझौता कर सकते हो उतना ही आगे जा सकते हो। असिन साउथ फिल्मों की सुपरस्टार है, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें ठंडा रिस्पोंस मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment