
हॉलीवुड अदाकारा स्कारलेट जॉनसन को अपने पति रयान रेनोल्ड्स के लिए खाना पकाना बेहद पसंद है। स्कारलेट ने 2008 में रयान से शादी की थी। एक इंटरव्यू में स्कारलेट ने कहा कि वे अपनी शादी से संतुष्ट हैं।
सूत्रों के अनुसार 25 वर्षीय स्कारलेट ने माना कि जब वे अपने पति के लिए खाना बनाती हैं तो उन्हें बेहद खुशी महसूस होती है। स्कारलेट ने कहा, उन्हें खाना बहुत अच्छा लगता है, जबकि मुझे सिर्फ खाना पकाना पसंद है। स्कारलेट ने कहा कि वे खाना बनाते समय म्यूजिक सुनती है।
No comments:
Post a Comment