
बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने आज के दौर के सितारों की जमकर तारीख की है। उनको लगता है कि ये सितारे उनसे कहीं आगे निकल गए हैं। इन्हें भी अपने दौर में वह सब करना चाहिए था, जो आज के ये सितारे कर रहे हैं।
बकौल रेखा, हमने जो भी किया इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी जा सकती। हम कोई 10 अच्छी फिल्मों में काम करके ही खुश हो गए। हमें करीना कपूर और उसके खुद के निर्णय लेने की क्षमता पर नाज है।
इसी तरह विद्या का भी काम करने का अंदाज बेहतर है। वे बिना किसी गॉड फादर और फिल्मी बैकग्राउंड के इस इंडस्ट्री में आई और पहली ही फिल्म से छा गई। कपूर खानदान की परंपरा को रणबीर कपूर अच्छी तरह से निभा रहे हैं। इन आर्टिस्ट्स से सीखने के लिए काफी कुछ है। रेखा को आज की पीढी पर पूरा भरोसा है। उन्हें लगता है कि इस पीढी का टैलेंट नेचुरल है।
No comments:
Post a Comment