
इसे हिन्दी सिने जगत का एक अजीब संयोग माना जा सकता है कि अक्षय कुमार की नई फिल्म "हाउसफुल" की कहानी शोएब मलिक -सानिया मिर्जा की असल जिंदगी की कहानी से मेल खाती है। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ शादी से ऎन पहले जिस तरह पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अपनी पहली पत्नी की वजह से विवादों में घिर गए उसी तरह फिल्म "हाउसफुल" में दीपिका पादुकोण के साथ अक्षय की शादी से पहले जिया खान उनकी पहली पत्नी होने का दावा ठोकती हैं।
दोनों की समानता के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, ""मैंने इस बारे में नहीं सोचा, अब आप इस ओर संकेत कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि इसमें समानता है। दरअसल इस फिल्म में तीन महिलाएं हैं, जो मेरी पत्नी होने का दावा करती है।"" अक्षय की शादी में जिया के व्यवधान डालने की घटना इत्तेफाक से शोएब और सानिया के जीवन की घटनाओं से बेहद मिलती-जुलती है। फिल्म के निदेशक साजिद खान ने कहा, ""मैं इसके अलावा और क्या कह सकता हूं कि यह जीवन द्वारा कला का अनुकरण किए जाने का एक मामला है। फिल्म में ऎसा दृश्य है जब अक्षय कुमार की शादी के दौरान एक अन्य महिला उनकी पत्नी होने का दावा कर बाधा डालती है।... लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि यह सिर्फ एक संयोग है। मैंने इस फिल्म की कहानी दो साल पहले लिखी थी।""
No comments:
Post a Comment