
सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल ने 25 मई को मास्को में एक चैरिटी शो आयोजित करने की घोषणा की है। कैम्पबेल गरीब परिवारों की मदद के लिए यह शो आयोजित करना चाहती हैं।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवास्ती के मुताबिक इस शो को "नीयोन" नाम दिया गया है। "फैशन फॉर रिलीफ" और "आयरिस फाउंडेशन" इसका आयोजन कर रहे हैं। इस चैरिटी शो के तहत एक संगीत समारोह, एक फैशन शो और एक नीलामी कार्यक्रम का आयोजन होगा। इससे होने वाली कमाई को परोपकार के लिए दान कर दी जाएगी, जिससे गरीब परिवारों की मदद होगी।
No comments:
Post a Comment