
रियलिटी स्टार किम करदाशियां अपनी बहनों के साथ अपनी और उनकी जिंदगी के बारे में एक सुपर कैंडिड किताब लिखने की योजना बना रही है।
एक वेबसाइट के अनुसार, मॉडल से उद्यमी और अभिनेत्री बनीं करदाशियां लेखन के इस काम को अपनी बहनों कर्टनी और ख्लो के साथ मिलकर अंजाम देगी जिसमें टिप्स और स्टोरीज के साथ ही डेटिंग के बारे में सलाह होगी। किम ने कहा, मैं और मेरी बहनें एक किताब लिख रही है। इसमें बहुत सी फन टिप्स और स्टोरीज के साथ ही संबंधों के बारे में सबकुछ होगा।
No comments:
Post a Comment