
बॉलीवुड में खास मुकाम न मिलने के बाद अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने साउथ का रूख कर लिया है। वैसे भी साउथ में तो सभी को काम मिल ही जाता है। ऎसे में हंसिका वहां इतनी व्यस्त हो गई है कि उन्हें अपनी चीजों का भी ध्यान नहीं रहता।
दरअसल हंसिका ने फिल्म के सेट पर अपनी डायमंड रिंग खो दी। जाहिर है हंसिका को यह भी समझ नहीं आया कि वह गिरी तो कहां गिरी। फिर क्या था तमाम यूनिट मेंबर उनकी रिंग ढूंढने में जुट गए, लेकिन छह घंटे की मेहनत के बाद भी वह नहीं मिली। ऎसे में हंसिका के शूट किए गए सारे शॉट्स देखे गए, तो पता लगा कि किस समय उन्होंने रिंग पहन रखी थीं। इसके बाद खोजबीन दोबारा शुरू हुई और इस बार रिंग मिल गई। इस बारे में हंसिका ने कहा, सेट पर मेरी रिंग गुम हो गई थीं और इसके वापस मिलने की मुझे बहुत खुशी है। दरअसल, यह मुझे मेरी मम्मी ने गिफ्ट की थीं, इसलिए यह मेरे लिए बेशकीमती है।
No comments:
Post a Comment