
निर्माता-निर्देशक करण जौहर की अगली फिल्म आई हेट लव स्टोरीज में इमरान खान और सोनम कपूर की जोडी दिखाई देगी। करण का कहना है कि यही इस फिल्म का यूएसपी (यूनिक सेलिंग प्वांइट) है।
करण का मानना है कि नई पीढी फिल्मी पर्दे पर पुरानी हो चुकी जोडियों को देखकर उब चुकी है। ऎसे में उनकी फिल्म में इन दोनों नए और अनोखे जोडे की प्रेम कहानी को युवा जरूर पसंद करेंगे। करण ने कहा, फिल्म के प्रमोशन की शुुरूआत से ही हमें चारों तरफ से अच्छा फीडबैक मिल रहा है जो यह बताता है कि लोग आज भी नई केमिस्ट्री को देखना पसंद करते है। फिल्म में आज के युवाओं की ऊर्जावान छवि को दिखाया गया है।
No comments:
Post a Comment