
इंद्रकुमार की फिल्म धमाल में कोई हीरोइन नहीं थी और बिना हीरोइन के फिल्म सफल भी रही। इंद्रकुमार ने धमाल के सीक्वल धमाल-2 में अभिनेत्री विद्या बालन को लेने का फैसला किया। लेकिन खबर है कि विद्या ने यह फिल्म छोड दी है। इसके दो कारण बताए जा रहे है।
सूत्रों का कहना है कि विद्या ने बहुत ज्यादा रकम मांगनी शुरू कर दी। पा और इश्किया के बाद विद्या को महसूस होने लगा कि उनकी स्टार वैल्यू बढ गई है और उसी के मुताबिक उन्होंने अपनी कीमत बढा दी। यह बात इंद्रकुमार को पसंद नहीं आई। और ज्यादा रकम देने की बजाय उन्होंने विद्या को बाय-बाय कहना ही ज्यादा बेहतर समझा। दूसरी और विद्या से जुडे सूत्रों का कहना है कि विद्या को अपना रोल पसंद नहीं आया और इसलिए वे फिल्म से अलग हो गई।
No comments:
Post a Comment