
बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्री काजोल कहती है कि उन्हें नही लगता कि उनके परिवार की पूर्णता के लिए बेटे का होना जरूरी है। काजोल अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है।
वही कहती है मेरी भगवान से बस यही प्रार्थना है कि बेबी हेल्दी हो और मेरी सेहत फिट रहे। मेरे पास एक बहुत अच्छी बेटी है। मैं उसी के जैसी दूसरी बेटी के लिए इंकार कैसे कर सकती हूं। मैं इसमें विश्वास नही करती कि परिवार की पूर्णता के लिए बेटे का होना जरूरी है। मेरी बहन तनिशा और मैंने एक पूरा परिवार बनाया था।
हालांकि वह ये मानती है कि दूसरे बेबी की प्लानिंग के लिए उन्हें काफी समय लगा, बावजूद इसके कि वह फिल्मों में भी ज्यादा ऎक्टिव नहीं है। वह कहती है मै साल में एक या दो फिल्में ही करती हूं और उन्हें करके खूब इंजॉय भी कर रही हूं। अगर मै कई फिल्में एक साथ करूंगी, तो मेरे फैस मुझसे बोर हो जाएंगे। इस साल वह माई नेम इज खान में नजर आई। उनकी अगली फिल्म वी आर फेमली सितंबर में प्रदर्शित होगी। वह अपने पति के साथ तूनपुर का सुपर हीरों में भी नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment