
सेलीना जेटली अपनी आने वाली फिल्म हैलो डार्लिग में कार्यस्थल पर यौन उत्पी़डन के खिलाफ ल़डती हुई दिखाई देगी।
फिल्म हैलो डार्लिग में अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर और गुलपनाग, सेलीना की सहकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी और बॉस की भूमिका में जावेद जाफरी होंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में 27 अगस्त को प्रदर्शित होगी। सेलीना ने बताया कि हैलो डार्लिग फिल्म में तीन अलग-अलग पृष्ठभूमि से आई हुई ल़डकियों की कहानी हैं। यह सभी एक दफ्तर में कार्य करती हैं जहां उनका बॉस उनका यौन उत्पी़डन करता है। वे सभी अपने तरीके से बॉस को सबक सिखाती है।
यह फिल्म में हल्के फुल्के अंदाज में दिखाया गया है। हास्य आधारित इस फिल्स का निर्देशन मनोज तिवारी और प्रोडक्शन अशोक घई ने किया है।
No comments:
Post a Comment