
चाकूओं से लैस एक व्यक्ति ने हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन के आवास पर हमला किया। उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग ने उस व्यक्ति की पहचान नेथन ली प्राडा के रूप में की है।
प्राडा को हिल्टन के मकान की खि़डकी का शीशा तो़डते वक्त गिरफ्तार किया गया। वह भीतर दाखिल होने में सफल नहीं हो सका। हिल्टन ने प्राडा को अपने आवास में लगे सुरक्षा कैमरों के माध्यम से देखकर पुलिस को खबर कर दी थी। हिल्टन ने कहा है कि वह अक्सर की इस तरह की दिक्कतों का सामना करती हैं।
बकौल हिल्टन, ""मेरे लिए यह आम बात है। मैं ऎसे घुसपैठियों से निपटना सीख गई हूं। मैंने इन्हें पक़डने के लिए ही अपने घर में चारों और कैमरे लगा रखे हैं। इससे मैं सुरक्षित महसूस करती हंू।""
No comments:
Post a Comment