
फिल्म "तीस मार खां" में एक कव्वाली के लिए कैटरीना कैफ "पाकीजा" स्टाइल की मीना कुमारी बनने वाली हैं। कैटरीना इस गाने में सलमान खान और अक्ष्य कुमार के साथ दिखेंगी। सलमान की इस गाने में विशेष भूमिका है। फिल्म की निर्दशक फरहा ने बताया कि कैटरीना इस गाने में "पाकीजा" की "मीना कुमारी" दिखेगी। फरहा ने कहा कि कैटरीना इस कव्वाली में बिल्कुल अलग रूप में दिखेंगी। जहां अक्षय और सलमान इन गाने में मौज-मस्ती करते दिखेंगे, वहीं कैटरीना लोगों को आर्यचकित कर देगी।
उन्होंने कहा कि यह कव्वाली मुंबइया स्टाइम में होगी क्योंकि इसमें मसाला मिक्स भी डाला गया है। कई डांस रिएलिटी शो में जज की भूमिका निभा रही फरहा ने कहा कि क्या आपको लगभग 50 साल पहले बनी फिल्म "बरसात की रात" की कव्वाली में "ये इश्क इश्क है इश्क इश्क" याद है। ये कव्वाली आज भी नई लगती है हमारी कव्वाली बिल्कुल वैसी नहीं है, लेकिन कुछ-कुछ वैसी ही है।
No comments:
Post a Comment