
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान अपने पिता ताज मोहम्मद खान को एक मजबूत व्यक्ति करार देते हुए कहा है कि उनके निधन के 30 साल बाद भी वह उन्हें बेहद याद करते हैं।
सोशल नेटवर्किग वेबसाइट "टि्वटर" पर रविवार को 44 साल के शाहरूख ने लिखा है, ""30 साल पहले इसी दिन मेरे पिता का निधन हुआ था। मैं उन्हीं की तरह एक नम्र और हंसमुख स्वभाव का पिता बनना चाहता हूं। मैं उन्हें बहुत याद करता हूं।"" शाहरूख के पिता की मौत कैंसर से हुई थी। उन्होंने लिखा है, ""जब समस्याओं से घिरा होता हूं और जब ताकत की जरूरत होती है तो मैं सोचता हूं कि पिता जी होते तो सब ठीक हो जाता। मेरे पिता बेहद मजबूत और सबसे खूबसूरत व्यक्ति थे। उनकी आंखे और मुस्कान यह वादा करती थीं कि वह हमेशा रहेंगी।"" सुपरस्टार ने गौरी से शादी की है और उनके दो बच्चो बेटा आर्यन और बेटी सुहाना है। शाहरूख ने अपने प्रशंसकों से हफ्ते में एक बार अपने पिता को गले लगाने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment