
सिनेप्लेक्स में आयोजित इस समारोह में संगीत जगत की कई सारी नामी गिरामी हस्तियों ने भाग लिया। तुलसी कुमार की मां सुदेश कुमार ने एल्बम को लांच किया।
तुलसी के लिए यह अपने पिता का सपने को पूरा करने की तरह था। इस मौके पर तुलसी के भाई भूषण कुमार, बहन खुशाली, शिवानी और दिव्या खोसला कुमार मौजूद थी।
अदनान सामी इस प्रोग्राम में अपने बेटे के साथ आए थे, वहीं हिमेश रेशमिया, मांटी शर्मा, नीरज सिंह राजपूत, प्रीतम, शान, एहसान, समीर, निखिल, अगम कुमार निगम, आदित्य सिंह राजपूत, देबी दत्ता भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment