
फिल्म मीन गल्र्स की अभिनेत्री लिंडसे लोहान का अब भारत आना मुश्किल हो सकता है। लिंडसे ने झूठा दावा किया था कि उन्होंने बीबीसी के एक वृत्तचित्र के लिए काम करने के दौरान 40 बाल मजदूरों को बचाया था और पर्यटक के रूप में यात्रा करते हुए देश के वीजा नियमों को तोडा था। उन्होंने टि्वटर पर लिखा था कि अब तक 40 से भी ज्यादा बच्चे बचाए गए, केवल एक दिन के काम में। इसी को जिंदगी कहते है।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं का दावा है कि जिस समय मिठाई की दुकानों पर काम करने वाले 40 बच्चों को छुडाया जा रहा था, लिंडसे आसपास कहीं नहीं थीं। अधिकारियों के अनुसार, लोहान फिर से भारत की यात्रा नहीं कर सकती। क्योंकि उन्होंने अपनी यात्रा के लिए कार्य वीजा के लिए आवेदन नहीं किया है। सरकार लोहान का नाम अप्रवासियों की ब्लैकलिस्ट में शामिल करने पर विचार करेगी।
No comments:
Post a Comment