
पॉप गायिका लेडी गागा का कहना है कि उनका नया वीडियो एलबम टेलीफोन अश्लील नहीं है। गागा ने कहा, उनका यह एलबम एक मील का पत्थर है और इसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।
एक वेबसाइट के अनुसार गागा के इस नए वीडियो के साढे नौ मिनट के प्रोमो में दिखाया गया है कि वह महिलाओं की एक जेल में बंद है और इस दौरान उन्होंने कई महिलाओं के साथ चुंबन के दृश्य फिल्माए है। गागा के इस एलबम में गायिका बियोंसे नोल्स को भी देखा जा सकता है। गागा ने कहा कि इस एलबम को देखने का अपना नजरिया है और यहीं कारण है कि कुछ लोग इसे अश्लील बता रहे है जबकि सच्चाई इससे परे है।
No comments:
Post a Comment