
"हैरी पॉटर" श्रेणी की फिल्मों की अभिनेत्री एम्मा वाटसन के प्रवक्ता ने कहा है कि इंटरनेट पर जारी आपत्तिजनक तस्वीर एम्मा की नहीं है बल्कि वे नकली है। उसे तकनीक के गलत इस्तेमाल से तैयार किया गया है।
इंटरनेट पर अपनी एक आपत्तिजनक तस्वीर जारी होने के बाद वाटसन ने मंगलवार को अपने वकील से बात की है। वाटसन के प्रवक्ता का कहना है, ""यदि आप इस तस्वीर को देखें तो पाएंगे कि शरीर के अनुपात की तुलना में सिर बहुत ब़डा है और शरीर जिस स्थिति में है वैसी स्थिति में चेहरे को इस तरह से रखना मुश्किल है।"" इस तस्वीर को अब इंटरनेट से हटा लिया गया है।
No comments:
Post a Comment