
पॉप गायिका लेडी गागा का कहना है कि वे मंच पर अपने प्रशंसकों के बीच मरना पसंद करेंगी।
गागा कहती हैं, ""जब लोग कहते हैं कि लेडी गागा बहुत थक गई हैं और उन्हें आराम की जरूरत है तो मैं उन दिनों को याद करती हूं जब मैं बार में गाती थी और मेरे गीतों को सुनने के लिए वहां कोई नहीं होता था।"" वह कहती हैं, ""मैं जानती हूं कि मैंने वास्तव में बहुत मेहनत की है। मैं यह भी जानती हूं कि एल्कोहल की आदत की वजह से मैं एक दिन मर जाऊंगी लेकिन मैं छुयों के दौरान मरने की बजाए काम करते हुए मंच पर अपने प्रशंसकों के बीच मरना पसंद करूंगी।""
No comments:
Post a Comment