
अभिनेत्री कश्मीरा शाह को सुर्खियों में रहना बखूबी आता है। अब कश्मीरा का कहना है कि उन्हें बिन ब्याही मां बनना पसंद है। यही वजह है कि वह बच्चा होने के बाद ही शादी करेंगी। वैसे स्ट्रगल की वजह से कश्मीरा ने अपनी जिंदगी में तमाम उतार-चढाव देखे। इससे उन्होंने यही सिखा कि इंसान की किस्मत में जो लिखा है, उसके आगे कोई प्लानिंग काम नहीं करती। इसलिए उन्होंने अपनी शादी को किस्मत के भरोसे छोड दिया है।
कृष्णा से शादी के बारे में कश्मीरा कहती है, अगर कभी हमारे बच्चें होंगे, तो हम शादी कर लेंगे। गौरतलब है कि वह कृष्णा के साथ पिछले चार सालों से साथ रहने के बावजूद दोनों फ्रेंड बने हुए है।
No comments:
Post a Comment