
ऑस्कर से सम्मानित अभिनेत्री केट विंसलेट अपनी नई फिल्म में आस्ट्रियाई अपह्वत युवती नताशा कैम्पुश का किरदार निभाएंगी। नताशा वर्ष उस समय सुर्खियों में आ गई थीं जब वह आठ वर्ष तक अपह्वता वोल्फगेंग प्रिकलोपिल के चंगुल में रहने के बाद 2006 में उसे चकमा देकर भाग निकली थी।
नताशा का अपहरण 10 वर्ष की उम्र में उस समय किया गया था जब वह स्कूल से घर लौट रही थी। उसके मुक्त हो जाने के बाद उस अपहर्ता ने रेलग़ाडी के आगे कूदकर जान दे दी थी। इस फिल्म में नताशा के जीवन और उसकी तकलीफों की झलक देखने को मिलेगी।
No comments:
Post a Comment