
विद्या का चेहरा और नाम सामने आते ही लेखकों की कलम उनके लिए कुछ अलग लिखने को बेताब हो जाती है। उनके जेहन में किरदार को विद्या किस अंदाज में पेश करेंगी यह घूमने लगता है। एक वक्त था जब बॉलीवुड के महानायक माने गये अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखकर पटकथाएं लिखी जाती थीं। आज जब युवा अमिताभ की फिल्मों को टीवी चैनलों पर दर्शक देखते हैं तो न सिर्फ आज के युवा बल्कि वे दर्शक भी उन्होंने अपनी युवावस्था में अमिताभ की इन फिल्मों को देखने के लिए घंटों खराब किए होंगे, सोचते हैं कि इस भूमिका को सिर्फ और सिर्फ अमिताभ ही निभा सकते थे। बॉलीवुड में इन दिनों रीमेक का दौर है ऎसे दौर में सबसे ज्यादा रीमेक उन फिल्मों के बन रहे हैं जिनमें अमिताभ बच्चन ने काम किया और जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर चांदी काटी है।

No comments:
Post a Comment