
आमिर खान भी एक जुलाई से टि्वटर पर होंगे। अमिताभ बच्चन ने हाल ही मैं अपने टि्वटर खाते में आमिर से इस साइट पर शामिल होने के लिए किए गए आग्रह के बारे में बताया है बच्चन ने लिखा है आमिर के साथ रात्रिभोज में मैनं उनसे टि्वटर पर आने का आग्रह किया।
जो लोग साहस करते है और काम करते है उन्हें सफलता मिलती है। लोगों की नही मानने वाले आमिर को मैंने टि्वटर पर आने के लिए मना ही लिया। आमिर अभी तक इस साइट पर नही थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वह ज्यादा समय नही दे पाएंगे। आमिर के करीबी एक सूत्र ने कहा, बच्चान साहब के कहने पर उन्होंने सोचा और इसमें शमिल होने का फैसला किया क्योंकि वह बच्चान जी को ना नही कह सकते। आमिर के टि्वटर एकाउंट का नाम होगा आमिर अंडरस्कोर खान।
No comments:
Post a Comment