
बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत में "जाने तू..या जाने ना" जैसी रोमांस से भरी हास्यप्रधान फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा चुके अभिनेता इमरान खान की अगली फिल्म "आई हेट लव स्टोरीज" भी ऎसी ही फिल्म है।
इमरान कहते हैं कि उन्हें प्रेम कहानी पर आधारित फिल्में करना पसंद हैं क्योंकि ये मजेदार होती हैं और इनमें अभिनय क्षमता दिखाने के अच्छे अवसर होते हैं। इमरान ने एक साक्षात्कार में कहा, ""एक अभिनेता के बतौर जब आप रोमांसप्रधान फिल्में करते हैं तो यह बहुत मजेदार होता है। मार-ध़ाड से भरपूर फिल्मों में अभिनय बहुत कम होता है। ऎसी फिल्मों में हम अक्सर भागते-दौ़डते, ल़डते, कूदते या गिरते हैं.. इसलिए अभिनय के लिए बहुत कम जगह रह जाती है।"" उन्होंने कहा, ""लेकिन रोमांसप्रधान और हास्यप्रधान फिल्में कलाकारों पर बहुत निर्भर होती हैं, यहां यह बहुत महत्वपूर्ण होता है कि एक खास संवाद को सही भावों के साथ बोला जाए। इसलिए इसमें अभिनय की गुंजायश ज्यादा होती है।""
"जाने तू..या जाने ना" में प्रेमी, "किडनैप" में अपहरणकर्ता और "लक" में जुआरी की भूमिका निभा चुके 27 वर्षीय इमरान "आई हेट लव स्टोरीज" में एक अलग तरह की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह महिलाओं के प्रति आकर्षित होंगे। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के निर्माण में बनी "आई हेट लव स्टोरीज" का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है। इमरान अपनी निजी जिंदगी में एक ही महिला से संबंध रखने में विश्वास रखते हैं लेकिन फिर भी उन्हें इस फिल्म में अभिनय करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
लंबे समय से अवंतिका मलिक से जु़डे इमरान कहते हैं, ""यह मुश्किल नहीं था क्योंकि पटकथा बहुत अच्छी है और पुनीत मल्होत्रा ने किरदार के विषय में मुझे विस्तार से समझा दिया था। इसलिए मेरे लिए यह कठिन भूमिका नहीं थी। फिल्म में जबरदस्त हास्य है।"" "आई हेट लव स्टोरीज" दो जुलाई को प्रदर्शित होगी। फिल्म में इमरान के अलावा सोनम कपूर और समीर सोनी ने अभिनय किया है।
No comments:
Post a Comment